Spread the love

 

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सप्ताहांत पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), वित्तीय सेवा तथा प्रांतीय नागरिक सेवा (पीसीएस) के पदाधिकारियों के बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं।

कार्मिक और सतर्कता विभाग-01 से निकले निर्देशों के मुताबिक, प्रदेश की प्रशासनिक संरचना को मजबूत बनाने के लक्ष्य से ये बदलाव तुरंत अमल में लाए गए हैं।

आईएएस कैडर में उच्च स्तरीय परिवर्तन हुए हैं। 2001 बैच के पदाधिकारी श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम से प्रमुख सचिव ऊर्जा, योजना समेत अन्य अतिरिक्त दायित्व वापस लेते हुए उन्हें प्रमुख सचिव आवास, आवास आयुक्त तथा उत्तराखंड आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक का पद सौंपा गया है।