
रिपोर्टर: नरेंद्र रावत
एंकर:: विद्यालय के विकास कार्यों हेतु दुर्गा देवी ब्लॉक प्रमुख गैरसैण द्वारा (2लाख रुपए) की धनराशि की गई घोषणा।।


वीओ:: यों तो पहाड़ों में शिक्षा प्राप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं है लेकिन फिर भी श्री गुरु राम राय मिशन के अथक प्रयासों से पहाड़ के सुदूरवर्ती गांवों में भी सीबीएसई की गुणवतापूर्ण शिक्षा का कार्य आज मिशन अपने छोटे छोटे विद्यालयों के रूप में करता आ रहा है जिसके चलते जनपद चमोली के सुदूरवर्ती क्षेत्र आदिबद्री में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि दुर्गा देवी ब्लॉक प्रमुख गैरसैंण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस दौरान उन्होंने विद्यालय की तरक्की एवम् विकास हेतु( 2 लाख रूपए की धनराशि) की घोषणा भी की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता टीका प्रसाद मैखुरी जी ने विद्यालय को आदिबद्री क्षेत्र की अंग्रेजी शिक्षा का एकमात्र अग्रणी विद्यालय बताते हुए मैधावी बच्चों की सराहना की। आदिबद्री मंदिर समिति के अध्यक्ष एवम् अति विशिष्ट अतिथि जे पी बहुगुणा जी द्वारा इस अवसर पर मिशन के कार्यों की सराहना की गई एवम् समस्त विद्यालय परिवार को उन्होंने आगामी भविष्य में शिक्षा का हब बनाने की भी बात कही। भाजपा नेता विनोद नेगी जी द्वारा विद्यालय के विगत वर्षों की तरक्की का उल्लेख किया गया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने देशभक्ति, रामायण,महाभारत कालीन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुति दी ! जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक संजय रावत द्वारा किया गया।।क्षेत्र की जनता एवम् क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षाविदों, समाजसेवियों ,पर्यावरणविदों को विद्यालय के युवा कार्यकुशल प्रधानाचार्य मुकेश सिंह कुंवर जी द्वारा सम्मानीत भी किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व प्रमुख राजेंद्र सगोई, प्रधानाचार्य बीबी डोभाल,नंदा रावत , प्रमेंद्र जोशी,श्री लक्ष्मी प्रसाद बिल्ज्वाण, आदि लोग मौजूद थे।
