Spread the love

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ। केदारनाथ क्षेत्र में सड़क सुविधा और आवागमन की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच बुधवार को विधायक आशा नौटियाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान विधायक नौटियाल ने मोटर मार्गों से जुड़ी लापरवाही, धीमी कार्यप्रणाली और गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र का संतुलित और तेज विकास उनके कार्यकाल की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मोटर मार्गों का सुधार, चौड़ीकरण और डामरीकरण प्रस्तावित है, जिसके लिए वे लगातार शासन-प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रही हैं।

विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। यदि निर्माण कार्यों में देरी या मानकों में कमी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने विभागीय स्तर पर नियमित निरीक्षण, कार्यों की समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट और क्षेत्र की हर सड़क की वास्तविक स्थिति को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि सड़कें सिर्फ आवागमन का माध्यम नहीं, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास की रीढ़ होती हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र होने के कारण केदारनाथ में बेहतर सड़क नेटवर्क अत्यंत आवश्यक है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों को भी सुविधा मिल सके।

अंत में उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि जनता ने हमें विकास के लिए चुना है। इसलिए कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी सड़क परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।”

बैठक के बाद अधिकारियों को तय समयसीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए, वहीं क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस कड़े रुख का स्वागत किया है।