Spread the love

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

रुद्रप्रयाग। राजकीय जूनियर शिक्षक संघ के आगामी जिला अधिवेशन को लेकर संगठन में चुनावी हलचल तेज हो गई है। अगले माह प्रस्तावित चुनावों से पहले विभिन्न दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय व ऊर्जा से भरे युवा शिक्षक समरजीत सिंह कुंवर ने जिले में महामंत्री पद के लिए विधिवत अपनी दावेदारी ठोकते हुए चुनावी माहौल को और रोचक बना दिया है।

बताया जा रहा है कि समरजीत सिंह कुंवर लंबे समय से संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उनका स्पष्ट व व्यवहारिक दृष्टिकोण, विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के प्रयास और ब्लॉक स्तर पर उनकी मजबूत पकड़ उन्हें अन्य दावेदारों से अलग पहचान देती है।
स्थानीय शिक्षकों का कहना है कि कुंवर की छवि एक सक्रिय, सरल और सहज नेता के रूप में है, जो शिक्षकों की आवाज़ को प्रभावी ढंग से जिला स्तर पर उठाने की क्षमता रखते हैं।

उल्लेखनीय है कि राजकीय जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक स्तरीय चुनाव हाल ही में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हो चुके हैं। अब जिला स्तर पर नया नेतृत्व चयनित होने जा रहा है, जिसकी तैयारी संगठन ने पूरी कर ली है। आगामी अधिवेशन को लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि यह अधिवेशन न केवल नए पदाधिकारियों का चयन करेगा बल्कि आने वाले वर्ष की कार्ययोजना भी तय करेगा।

दूसरी ओर, समरजीत सिंह कुंवर की दावेदारी सामने आने के बाद चुनावी चर्चाओं में नई गति आ गई है। समर्थकों का कहना है कि यदि कुंवर को संगठन का महामंत्री चुना जाता है तो वह शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान के साथ-साथ संगठन को नए आयाम देने का कार्य करेंगे।
चुनाव की तारीख की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी, जिसके बाद नामांकन व प्रचार प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो जाएगी।

कुल मिलाकर, जिला अधिवेशन के चुनाव अब शिक्षकों और संगठन कार्यकर्ताओं में दिलचस्पी का केंद्र बन चुके हैं। आने वाले दिनों में चुनावी तस्वीर किस ओर रुख करेगी, यह देखना बेहद महत्वपूर्ण होगा।