
रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
देहरादून।
विधायक आशा नौटियाल ने रविवार को महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून पहुंचकर मध्यमहेश्वर घाटी के रांसी गांव निवासी घायल छात्र विपिन सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। विपिन सिंह कुछ दिनों पूर्व श्रीनगर में बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और फिलहाल उनका उपचार देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल पहुंचकर विधायक नौटियाल ने चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन से विपिन सिंह की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि यदि इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत उन्हें अवगत कराया जाए।
विधायक आशा नौटियाल ने कहा, “विपिन सिंह हमारे क्षेत्र के होनहार युवा हैं। इस कठिन समय में हम सभी उनके और उनके परिवार के साथ हैं। उनके बेहतर उपचार के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। घायल युवक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करती हूँ।”
उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना और आश्वासन दिया कि सरकार और स्थानीय प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।
गौरतलब है कि मध्यमहेश्वर घाटी के रांसी गांव के निवासी विपिन सिंह श्रीनगर में अध्ययनरत हैं और हाल ही में हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वर्तमान में उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है, परंतु डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
इस दौरान विधायक नौटियाल ने कहा कि ऐसे समय में समाज और जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है कि वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों और हर स्तर पर उनकी सहायता करें।
