रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ – ऊखीमठ तहसील/ब्लॉक में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम 10- 12 दिन से बंद है। ऊखीमठ मद्महेश्वर घाटी और तुंगनाथ घाटी के स्थानीय लोगों का मुख्य बाजार है। जिससे व्यापारियों सहित अन्य स्थानों से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम बंद होने से बैंक में लेन-देन के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है। लोगों ने बैंक प्रबंधन से एटीएम को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। बता दें कि ऊखीमठ स्थित एसबीआई एटीएम दिवाली से बंद है त्योहारों का सीजन चल रहा है और बाजारों में भीड़ लगी हुई है।इसमें जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं एटीएम के पास रहने वाले डॉक्टर मदन भट्ट ने बताया कि रोजाना एटीएम पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। हर कोई परेशान हो कर एटीएम बंद होने पर यहां आकर पूछताछ करता है। नगर में बड़ी संख्या में व्यापारियों व ग्रामीणों के बैंक में खाते है। इसके बाद भी सुविधा नहीं दी जा रही है साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक एटीएम का संचालन नहीं कर पा रही है तो फिर लोगों को सुविधा की बात क्यों कहती है। एटीएम बंद होने से लोगों को बैंक में घंटों तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे भीड़ के साथ समय की बर्बादी भी हो रही है। लोगों ने बैंक से एटीएम को जल्द दुरुस्त कर सुविधा देने की मांग की है।