रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ – मंदाकिनी कलामंच एवं जागरण पार्टी के तत्वावधान में रुद्रप्रयाग जिले के सिद्धपीठ काली माता मंदिर में 10 जून को जागरण व भंडारा कार्यक्रम होगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारियों के साथ संरक्षक प्रेम लाल भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तैयारियों की समीक्षा करते हुए समिति के पदाधिकारी व युवाओं को अलग-अलग कार्यों की व्यवस्थागत जिम्मेदारी सौंपी गईं।
इस दौरान मंदाकिनी कलामंच के संरक्षक पीo अलo भारती ने बताया कि 10 जून को सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जागरण व भंडारा कार्यक्रम शुरू होगा। इसके बाद मंदिर परिसर में प्रसिद्ध गायन पार्टियों की ओर से जागरण में भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी। इसमें प्रमुख रूप से लोक गायिका राजेश्वरी पंवार, विनीता मर्छवाण, विनीता राणा, संतोषी पंवार, ऋषभ राणा, शुभम भट्ट, सुमन आर्य, रजनी बच्छनस्यू सम्मालित होंगे।
साथ ही समिति के अध्यक्ष जगदीश उखियाल ने कहा कि सभी भक्तजनों से आग्रह है कि 10 जून को अधिक से अधिक मात्रा में मां कलीमठ के प्रांगण में पहुंचे और माता का आशीर्वाद लेकर जाए।
इस दौरान कार्यक्रम में समिति के संरक्षक पीo एलo भारती, अध्यक्ष जगदीश उखियाल, सचिव रोशन मठियाल सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।