रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 21 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में *आयुष्मान भवः अभियान* के अंतर्गत विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त विशेषज्ञ हेल्थ मेले में राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों से उक्त हेल्थ मेले में प्रतिभाग कर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है।